Vaibhav Suryavanshi Biography in Hindi
बिहार के छोटे से गांव से आए 14 साल के वैभव सूर्यवंशी बाएं हाथ के बल्लेबाज है जिन्होंने महेश 12 साल की उम्र में प्रथम श्रेणी क्रिकेटमें अपना डेब्यू किया था और इस साल आईपीएल 2025 की नीलामी में राजस्थान रॉयल्स नाम 1.1 करोड़ देख टीम में शामिल किया आईपीएल इतिहास के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने मैच 14 साल की उम्र मेंअपना आईपीएल का पहला मैच राजस्थान रॉयल्स (RR) vs लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ खेला जिन्होंने पहले गेंद पर एक 80m का शानदार छक्का लगा दिया |
Vaibhav Suryavanshi Biography in Hindi : जन्म कहां हुआ |
Vaibhav Suryavanshi Biography in Hindi : वैभव सूर्यवंशी का जन्म 27 मार्च 2011 को बिहारके जिला समस्तीपुर के गांव ताजपुर मैं हुआ था | वैभव का क्रिकेट में दिलचस्पी होने के कारण वैभव ने 4 साल में हीक्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था |
वैभव बताते हैं कि क्रिकेट में उनका सपोर्ट सबसे ज्यादा उनके पिता का रहा वैभव सूर्यवंशी के पिता का नाम संजीव है | जो एक किसान है , जिन्होंने शुरुआत में ही अपने बेटे के अंदर क्रिकेट की प्रति जुनून को देखते हुएउसे सपोर्ट करना शुरू किया घर के पीछे ही एक छोटा सा खेत था जिसे उन्होंने फील्ड में कन्वर्ट करके खेल का मैदान बनाया जिसमें वैभव सूर्यवंशी प्रैक्टिस करता था |
अगले 4 से 5 साल तक वैभव इस खेत के मैदान में क्रिकेट खेलते रहे जब वह 9 साल के हुए तो उनके पिताजी ने समस्तीपुर के एक क्रिकेट अकादमी में दाखिला दिलाया |

वैभव सूर्यवंशी टाइम्स ऑफ़ इंडिया को दे दिए गए इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने 2 साल 6 महीने प्रैक्टिस के बाद अंदर 16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी का ट्रायल दिया | उन्होंने बताते हुए कहा कि उनकी कम उम्र होने के कारण उन्हें स्टैंडबाई में रखा गया और वह भगवान के शुक्रगुजार करते हैं कि उन्हें रणजी खिलाड़ी मनीष ओझा सर के साथ कोचिंग करने का मौका मिला | और उनका मानना यह है कि आज वह जो भी है वह मनीष ओझा सर की वजह से ही है |
और यह सारा सिलसिला ऐसे ही ऐसे ही चलता रहा 12 साल की उम्र में उन्होंने विनू मांकड़ ट्रॉफी खली और लगभग 400 रन 5 मैच में
Vaibhav Suryavanshi Biography in Hindi : क्या वैभव 14 साल की नहीं है ?
Vaibhav Suryavanshi Biography in Hindi : क्या वैभव सूर्यवंशी 14 साल के नहीं है ? यह सवाल सभी के अंदर है , सभी यह जानना चाहते हैं किमैं वह सूर्यवंशीकी असली उम्र क्या है लेकिन आपको बता दे का कहना हैकि वह महज अभी 14 साल के ही है आईपीएल में जब उनकी नीलामी हो रही थीतब उनकी उम्र 13 साल थीडेट ऑफ बर्थ के हिसाब सेअभी उनकी उम्र 14 साल है पर काफी लोगों को शक है कि उनकी उम्र और भी ज्यादा हो सकती है लेकिन आपको बता दें कि बीसीसीआई ने कंफर्म किया है कि वह सूर्यवंशी की एज अभी महज 14 साल की ही है |

Vaibhav Suryavanshi Biography in Hindi : IPL का पहला मैच
Vaibhav Suryavanshi Biography in Hindi ने आईपीएल का पहला मैच19 अप्रैल 2025 के हुए मैच लखनऊ सुपर जेंट्स वर्सेस राजस्थान रॉयल्सके बीच खेला राजस्थान से खेलते हुए उन्होंने यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग की और अपने पहले ही गेम पर एक लंबा 80मी का छक्का जड़कर लोगों का दिल जीत लिया | और ऐसा करते ही वह सबसे छोटी उम्र में छक्का लगाने वाले खिलाड़ी बन गए इससे पहले यह रिकॉर्ड रियान पराग के नाम था |
उन्होंने 170 के स्ट्राइक रेट के साथ 20 गेंद में 34 रन बनाकर आउट हो गया एडम मकरम की गेंद पर ऋषभ पंत ने उन्हें स्टंपिंग कर आउट कर दिया |
Vaibhav Suryavanshi Biography in Hindi : क्रिकेट करियर
नवंबर 2023 में आंध्र प्रदेश के मुलपाडा में आयोजित अंदर-19 सीरीज में वैभव सूर्यवंशी को इंडिया बी अंडर-19 टीम में शामिल किया गया | इस प्रतियोगिता में बांग्लादेश इंडिया-ए और इंग्लैंड की टीम भी शामिल थे | इंडिया के लिए यह सीरीज इसलिए काफी महत्वपूर्ण थी क्योंकि यह बहुत बड़ा मौका था जिससे हम आईसीसी अंडर-19 2024 का वर्ल्ड कप के लिए अपनी एक मजबूत टीम बना सकते थे | वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड के खिलाफ ओपनिंग करते हुए 41 रन बनाएं , लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ वह सुनने पर आउट होकर पवेलियन लौट गए और इंडिया एक ही खिलाफ उन्होंने महज 8 रन की पारी खेली | इस प्रतियोगिता में परफॉर्मेंस कुछ खास ना होने की वजह से उन्हें वर्ल्ड कप की अंतिम टीम में जगह नहीं मिली |
पर क्रिकेट के प्रति इतना जुनून पहले किसी और बल्लेबाज में नहीं देखा , युवा खिलाड़ी ने एक संदर्भ वापसी की | उन्होंने बिहार के अंदर 23के सिलेक्शन कप में सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा और रणजी टीम में अपनी जगह बना ली |
जनवरी 2024 में , रणजी ट्रॉफी 2023-24 के ग्रुप बी के मुकाबले में अपने फर्स्ट क्लास करियर का डेब्यू किया | पटना में मुंबई के खिलाफ बिहार की ओर से अपना पहला मैच खेला | और उसे समय उनकी उम्र 12.5 साल थी |
और इस तरीके से सूर्यवंशी भारत के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए जो रणजी ट्रॉफी में अपना डेब्यू किया |और बिहार की तरफ से खेलने वाले सबसे कम उम्र के दूसरे खिलाड़ी बन गए |
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे कम उम्र इससे पहले सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंहने महत्वपूर्ण 15 साल की उम्र में अपना फर्स्ट क्लास मैच खेला था
Vaibhav Suryavanshi Biography in Hindi : भारतीय टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक
Vaibhav Suryavanshi Biography in Hindi : इसके बाद उन्होंने 2024सितंबर में खेले गए भारत अंदर-19 टीम के लिए अपना डेब्यू किया | इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में 62 गेंद में 104 रनों की तूफानी पारी खेली | हालांकि वह इसके बाद रन आउट हो गए | वैभव ने मैच 58 गेंद में शतक जड़ दिया था | इस टाइम 13 साल 188 दिन के थे | यह भारतीय टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक था और दुनिया में दूसरे नंबर पर सबसे तेज शतक |









