Tesla पर भारी पड़ी BYD | Tesla की बिक्री में आई भारी गिरावट 

Tesla Cars News Tesla Cars Latest Version New Tesla Car Version Tesla vs Byd Tesla Vs Byd Which is best
---Advertisement---

जब भी बात इलेक्ट्रिक कारों की होती है तो Tesla का नाम सबसे ऊपर होता है | और इसको और भी पॉपुलर बनाने का काम Elon Musk  हमेशा करते रहते हैं | लेकिन अब हालात बदल रहे हैं | कंपनी में Tesla कार की गिरावट देखी गई है और इसका मुख्य वजह है चीन की कर कंपनी BYD | टेस्ला की अब उसके लिए बढ़ती जा रही है क्योंकि उससे भी कम कीमत में BYD उससे भी बेहतरीन कर को पेश कर रही है | 

टेक्नोलॉजी के मामले में BYD ,Tesla से आगे

टेस्ला के कार अपनी फास्ट चार्जिंग (Fast Charging ) के लिए जानी जाती है लेकिन अब यह तकनीक पुरानी होती जा रही है | BYD ने अपनी नई तकनीक पेश की है जिसमें उसकी कार 5 मिनट में पूरी 100% चार्ज होकर और 400 किलोमीटर का रेंज देती है | जबकि Tesla के कर को फुल चार्ज होने में लगभग 15 मिनट लगता है | 

किसने अपनी कर में सेल्फ ड्राइविंग ( Self Driving ) फीचर की वजह से ग्राहकों में बहुत ही पॉपुलर थी लेकिन वह यह फीचर प्रदान करने के लिए ग्राहकों से लगभग 7 लख रुपए एक्स्ट्रा लेती थी | वही भी आईडी कंपनी ने क्या दावा किया है कि उसकी सेल्फ ड्राइविंग फीचर टेस्ला की फीचर से काफी अच्छी है और वह इसे अपने ग्राहकों को मुफ्त में देगा |

BYD है Tesla से भी सस्ता

टेस्ला ग्राहकों के बीच काफी पॉपुलर रहा है अपने कीमत को लेकर टेस्ला की कर हमेशा से महंगी रही है टेस्ला की पहली कर टेस्ला रोडस्टर (Tesla Roadster)की कीमत लगभग 80 लाख रुपए हैं  वही आज भी Tesla की कार महंगी ही है | जबकि BYD ने अपनी कर को टेस्ला से काफी सस्ते दामों में ला रही है पर वह काफी अफॉर्डेबल भी है |

दिवाली के सस्ते होने का सबसे मुख्य कारण यह है कि कंपनी अपने कारों के लिए बैटरी खुद ही बनती है वही टेस्ला बैटरी के लिए दूसरी कंपनियों पर निर्भर है जिसकी वजह से BYD के कार सस्ते दाम में मिल रही है |

Tesla की बिक्री में गिरावट 

टेस्ला की बिक्री में गिरावट बहुत सारे देशों में देखी जा रही है यूरोप में लगभग 40% की गिरावट देखी गई है और वहीं जर्मनी में गिरावट लगभग 70% तक पहुंच चुका है | 2024 में कंपनी ने पहली बार गिरावट दर्ज की थी जिसकी वजह से उसके शेर की कीमत लगभग 47% तक नीचे गिर गया था | यूरोप में BYD की लोकप्रियता दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है |

 

More Stories :

Be Happy Movie Review

क्या IPL 2025 के बाद रिटायर हो जाएंगे

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

 

---Advertisement---

Leave a Comment