आज का टाइम महंगाई दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है और लोगों की बढ़ती कमाई के साथ खर्च भी और बढ़ते जा रहे हैं | महीने की एक लाख की सैलरी भी आज के टाइम पर काफी नहीं होती है | आज हम आपको SWP क्या है एक ऐसे म्युचुअल फंड निवेश के बारे में बताएंगे जो आपको लाइफटाइम रेगुलर इनकम दे सकता है | आज हम बात करेंगे सिस्टमैटिक विड्रॉल प्लान (SWP) क्या है |
SWP क्या है यानी सिस्टमैटिक विड्रॉल प्लान
सिस्टमैटिक विड्रॉल प्लान यानी SWP निवेशकों के लिए एक ऐसा टूल है | इसकी मदद से आप म्युचुअल फंड में लगाए हुए पैसे को हर महीने थोड़ा-थोड़ा करके निकाल सकते हैं और आपका मूलधन भी बचा रहेगा | यह म्युचुअल फंड प्लान उन लोगों के लिए काफी फायदेमंद रहेगा जिनकोरेगुलरइनकम की जरूरत है जैसे की कोई रिटायर्ड व्यक्ति इसमें आप पैसे को खर्च करते हुए भी पैसे को बढ़ता देख सकते हैं |
SWP और SIP मैं कौन सा बेहतर है
SIP और SWP में अगर बात करें कि कौन सा बेहतर है तो SIP में आपको हर महीने निवेश करना पड़ेगा और वही SWP में आप एक बार निवेश करके हर महीने एक निश्चित रेगुलर इनकम निकाल सकते हैं | कई विशेषज्ञों का माने तो SWP ,SIP से काफी बेहतर निवेश माना जाता है |
निवेश से पहले यह जरूर पढ़ें
SWP क्या है कौन सा बेहतर है कौन सा बेहतर नहीं है यह निवेश से पहले आपको किसी फाइनेंशियल एडवाइजर से जरूर सलाह लेनी चाहिए यह केवल जानकारी के लिए है
More Stories:









