Jio launch its new electric cycle, you will be surprised to hear the price
Jio launch करेगा अपना नया electric cycle
2025 की शुरुआत में ही मुकेश अंबानी ने अब एक नए सेक्टर में अपना कदम रख दिया है | इस बार मुकेश अंबानी ने ईवीएस एक्टर को चुना है | अब EV सेक्टर में बड़ा कदम उठाते हुए जियो ने अपनी नई Jio Electric Cycle को 2025 में लॉन्च करने की तैयारी शुरू कर दी है | बात करें जियो इलेक्ट्रिक साइकिल की तो ये सस्ते दाम में देखने को मिलेगी | याह जियो इलेक्ट्रिक साइकिल 100% इलेक्ट्रिक जिसका पेट्रोल और डीजल दाम का खर्चा बचेगा | ख़बरों की माने तो ये इलेक्ट्रिक साइकिल आने वाले दो-तीन महीने में देखने को मिलेगी |
.jpg)
जियो इलेक्ट्रिक साइकिल की बैटरी और रेंज
अगर हम इलेक्ट्रिक साइकिल खरीदने की सोच रहे हैं तो सबसे पहले हमें इसकी बैटरी और रेंज के बारे में पता होना चाहिए। जियो इलेक्ट्रिक साइकिल में 48 वोल्ट का लिथियम और बैटरी दी जाएगी | जिसको पूरी तरह से चार्ज करने के लिए एक बार में लगभाग 100 किलोमीटर चलेगी |
जियो इलेक्ट्रिक साइकिल की टाइमिंग और स्पीड
इलेक्ट्रिक साइकिल में सबसे बड़ी समस्या उसकी चार्जिंग को लेकर भी होता है चार्जिंग टाइम बहुत ही जरूरी है लेकिन हम बात करें अगर जियो इलेक्ट्रिक साइकिल की तो जानकारी के मुताबिक 0 से 100% होने में लगभाग 3 से 4 घंटे का समय लेती है | और एक बार पूरी तरह से चार्ज होने के बाद में यह साइकिल 45 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से दौड़ सकती है |
जियो इलेक्ट्रिक साइकिल मोटर और अन्या फीचर
Electric साइकिल में दमदार फीचर देने के लिए सबसे जरूरी है उसके मोटर का अच्छा होना jio electric cycle में 250 वॉट का हब मोटर दिया गया है जो एक बेहतरीन performance देने के लिए जाना जाता है | और भी पिक्चर अभी सामने निकाल कर नहीं आए हैं धीरे-धीरे यह जानकरी आएगी तो मैं आपको अपडेट देता रहूंगा |
Jio Electric Cycle की कीमत
इतने अच्छे फीचर्स के साथ साइकिल का सबसे जरूरी चीज है उसकी कीमत खबरों की माने तो Jio electric cycle की कीमत 20000 से 25000 के बीच में हो सकती है लॉन्च के समय पर या इसे ऊपर लगभाग 30000 के अंदर होने की संभावना है | जो भी ग्राहक इलेक्ट्रिक साइकिल को भविष्य में खरीदने वाले हैं, वह इसकी प्री बुकिंग कर सकते हैं, बुकिंग कीमत है ₹900 | क्या साइकिल को 2025 के July August में लॉन्च करने के लिए तैयारी रही है |
Read More Content :











