IPL 2025 कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच पहला मुकाबला जानिए कौन होगा प्लेइंग 11

RCB vs KKR Playing 11 IPL 2025 first match KKR Playing 11 RCB Playing 11 ipl 2025 kkr vs rcb playing 11
---Advertisement---

IPL 2025: First match between Kolkata Knight Riders (KKR) vs Royal Challengers Bangalore (RCB)  playing 11

IPL 2025 का पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स वर्सेज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर जो कि 22 मार्च को कोलकाता के Eden Garden में होने वाला है इसमे से जुड़ी कुछ खबरें बाहर निकाल कर आ रही है | दोनों टीमों में काफी बड़े बदलाव देखने को मिलेगा क्योंकि कुछ खिलाड़ी छूटती है और कुछ अभी उपलब्‍ध नहीं है | तो आइये जानते हैं कौन होंगे RCB vs KKR Playing 11 .

केकेआर (KKR) की प्लेइंग 11

KKR 2025 के आईपीएल में कुछ नया बदलाव के साथ उतरेगी | क्या टीम में कुछ नए चेहरे देखने को भी मिल सकते हैं और कप्तान में इस बार अलग होंगे | 

 टॉप ऑर्डर में कितने बल्लेबाज 

  • क्विंटन डी कॉक – विकेटकीपर बल्लेबाज 
  • वेंकटेश अय्यर – बाएं हाथ के बल्लेबाज 
  • अजिंक्य रहाणे – दाएँ हाथ के बल्लेबाज़ (जो मध्यक्रम को बेहतर बनाएगा)

केकेआर के मेंटर गौतम गंभीर के द्वार मध्यक्रम में बड़े बदलाव देखने को मिलेगा जहां पहले सुनील नारायण को ओपनिंग करने को मिला था | लेकिन इस बार क्रिकेट टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे नंबर तीन पर बल्लेबाजी करेंगे |

केकेआर के मध्यक्रम के खिलाड़ी

  • अंगकृष रघुवंशी – स्पिन ऑलराउंडर 
  • रिंकू सिंह – फिनिशर
  • आंद्रे रसेल – ऑलराउंडर 
  • रमनदीप सिंह – ऑल राउंडर

केकेआर (KKR) के गेंदबाज़ी

अगर हम बात करें केकेआर की गेंदबाजी की तो उनके पास काफी ज्यादा मजबूत क्रम है | केकेआर की गंदी बाजी में अभी हाल ही में दो खिलाड़ी चैंपियन ट्रॉफी 2025 को खेल कर आये हैं | 

  • सुनील नारायण- स्पिन ऑलराउंडर
  • हर्षित राणा – तेज गेंदबाज
  • स्पेंसर जॉनसन- तेज गेंदबाज
  • वरुण चक्रवर्ती- स्पिन गेंदबाज
rcb vs kkr playing 11 
ipl 2025 playing 11 kkr vs rcb
kkr vs rcb playing 11 ipl 2025
latest ipl news 
kolkata eden garden
Pic Credit : – Flickr.com

आरसीबी ( RCB) की प्लेइंग 11

क्या सीजन आरसीबी कुछ अलग करने के फेर में है | पिछली बार जो कमजोरी थी उसको सही करने को लेकर आगे बढ़ रही है | बात करो उनके मध्यक्रम को लेकर वह उनके लिए पिछली बार बहुत बड़ी कमजोरी साबित हुआ था | 

RCB शीर्ष क्रम बल्लेबाज 

  • विराट कोहली – ओपनिंग करेंगे
  • फिल साल्ट-विकेटकीपर बल्लेबाज
  • रजत पाटीदार- कप्तान

RCB ने इस बार टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों को सही से मैनेज किया है | बात करते हैं उनके मिडिल ऑर्डर की 

RCB मध्यक्रम

  • लियाम लिविंगस्टोन – आल राउंडर
  • जितेश शर्मा – विकेटकीपर बल्लेबाज
  • टिम डेविड – मध्य क्रम बल्लेबाज
  • क्रुणाल पंड्या – ऑलराउंडर 

कौन है RCB के गेंदबा

  • सुएषा शर्मा- स्पिनर
  • लुंगी एनजीडी – तेज गेंदबाज
  • यश दयाल – तेज गेंदबाज
  • मोहम्मद सिराज – तेज गेंदबाज

कौन सी टीम ज्यादा मजबूत दिख रही है

अगर हम बात करें दोनो टीम के खेल Playing 11 को देखकर तुझे कहा जा सकता है कि कांटे की टक्कर होगा | अगर हम बात करें तो दोनों टीमों के कप्तान की तो दोनों टीमों के कप्तान इस बार बदलाव किया गया है |  इस मैच में किसकी जीत होगी और किसकी हार या कह पाना अभी काफी मुश्किल है लेकिन दर्शकों के लिए काफी रोमांचक होगा ये मुकाबला | 

 

 

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

 

---Advertisement---

Leave a Comment