आज हम बात करने वाले हैं एक ऐसा Startup जो हरियाणा से है | इनके founder ने अपनी TCS की नौकरी छोड़ कर शुरू किया startup यह स्टार्टअप Moringa की खेती करता है . मोरिंगा को हिंदी में सहजन कहते हैं यह स्टार्टअप एक पति और पत्नी ने शुरू किया है जो कि हरियाणा से है इस बिजनेस की शुरुआत 2017 में की गई थी जो husbandwifefarm के नाम से खोला गया था |
.jpg)
Husband Wife Farm का founder कौन है ?
Husband Wife Farm को 2017 में जितेंद्र मान और उनकी पत्नी सरला के द्वार शुरू किया गया था
कैसे शुरू हुआ पति पत्नी फार्म
जितना यह स्टार्टअप दिलचस्प हैं उससे ज्यादा इसके शुरू होने की कहानी दिलचस्प है | जब ये दोनों couple बेंगलुरु में रहते थे तभी उन्हें एक दिन उनके दोस्त ने Moringa का पत्ता दिया और कहां इसे ले जाकर अपने छत पर उगाना | उन्होन घर जाकर Moringa के पत्ते को इंटरनेट पर जनने की कोशिश की और उन्हें देखा कि यह पौधा तो सेहत के लिए काफी ज्यादा लाभदायक है |
सरला मन बताती है की जब लगाए हुए पौधे से नई पत्तियां आना शुरू हुई तो मैंने उन्हें पिस्कर जीतेन्द्र को पानी के साथ दिया | सलमान बताते हैं कि जितेंद्र अगले सुबह काफी हल्का महसुस कर रहे थे
TCS की नौकरी क्यों छोड़ी ?
जितेन्द्र मान पिछले 11 साल से टीसीएस में नौकरी करते थे | जीतेन्द्र मान की पत्नी के अनुसर ये नौकरी उनके सेहत के लिए सही नहीं थी जिसका करण उनको 2017 में नौकरी छोड़ने का फैसला लिया |
नौकारी छोड़ने के बाद अपनी पत्नी के साथ अपने गांव लौट आए जो हरियाणा में था
गाँव लौटकर मोरिंगा की खेती की शुरूआत
गांव लौट कर उन्होन मोरिंगा की खेती करने का फैसला किया | अपने पूर्वजों की 2 acer जमीन पर खेती करने का फैसला किया | शुरुआत करना इतना भी आसान नहीं था बिजनेस को पूरी तरह से समझें और अच्छे से करना मुश्किल था
पहले दो साल तक मिट्टी को तैयार किया, जिसमें सूखी पत्तियों को मिलाकर और भी मिट्टी को पोशक बनाया |अच्छे तारिके से खेत को तैयार करने के लिए उसकी मिट्टी को और भी अच्छा बनाने के लिए अच्छे तरीके से खेत में पानी आने की व्यवस्था यह सब शुरू करने में पूरा लगभग 35 लाख का निवेश किया
अगले साल यानी 2018 में अन्होने अपना फर्म शुरू किया जिसका नाम पति पत्नी ने खेत रखा | Moringa लिप्स को नॉर्मली ना बेचकर उन्हें अपना ब्रांड सेटअप करने का फैसला किया और उनका नाम पति पत्नी को रखा और वह ऑनलाइन बेचना शुरू किये |
धीरे-धीरे करके उनका ब्रांड मशहूर होने लगा | हरियाणा में मोरिंगा फार्मिंग ब्रांड के रूप में, Husbandwifefarm ब्रांड अपनी प्रामाणिकता और गुणवत्ता के लिए लोग जाने लगे यह Moringa पाउडर, मोरिंगा कैप्सूल और चुकंदर बेचता है









