Who is the most expensive captain of IPL 2025?
हर साल इस बार भी IPL 2025 का क्रेज और भी ज्यादा देखने को मिल रहा है | लेकिन इस बार IPL का सबसे महंगा कप्तान को लेकर काफी चर्चा हो रही है | कौन सी टीम का कप्तान IPL 2025 का सबसे महंगा कप्तान है | इस बार कप्तानों की सैलरी काफी सुर्खियाँ में है | हर बार की तरह इस सीजन में भी फ्रेंचाइजी ने अपने कप्तानों पर भरोसा कर उनको मोटी रकम देकर वापसी की है |
As we move closer, the excitement continues to grow 🥳
— IndianPremierLeague (@IPL) March 19, 2025
We are only 3️⃣ days away from the action 🤩#TATAIPL pic.twitter.com/c0GsZxnGvi
चलिए जानते हैं कि IPL 2025 के सबसे महंगा कप्तान कौन है | IPL 2025 सीजन में कुल 10 टीम है और इसमें IPL 2025 के सबसे महंगे कप्तान लखनऊ सुपर टायंट्स के युवा खिलाड़ी ऋषभ पंत हैं | लखनऊ सुपर टायंट्स ने ऋषभ पंत को 27 करोड़ दिए हैं , जो IPL 2025 के सबसे महंगे कप्तान बन गए हैं | उसके ठीक पीछे हाय पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर को 26.75 करोड़ रुपये दिए हैं |
आइए जानते हैं ipl 2025 के सभी टीमों के कप्तानों को कितनी सैलरी दी गई है
आईपीएल 2025 के कप्तानों की Salary List

आईपीएल 2025 में कप्तानों को दी गई सैलरी कुछ इस तरह:
- ऋषभ पंत (लखनऊ सुपर टायंट्स) – 27 करोड रुपये
- श्रेयस अय्यर (पंजाब किंग्स ) – 26.75 करोड रुपये
- पैट कमिंस ( सनराइजर्स हैदराबाद ) – 18 करोड रुपये
- रूतुराज गायकवाड ( चेन्नई सुपर किंग) – 18 करोड रुपये
- संजू सैमसग ( राजस्थान रॉयल्स ) – 18 करोड रुपये
- अक्षर पटेल ( दिल्ली कैपिटल ) – 16.5 करोड रुपये
- शुभम गिल ( गुजरात टाइटंस ) – 16.5 करोड रुपये
- हार्दिक पांड्या ( मुंबई इंडियंस ) – 16.35 करोड रुपये
- रजत पाटीदार ( रॉयल चैलेंजस बैंगलोर ) – 11 करोड रुपये
- अजिंक्य रहाणे ( कोलकाता नाइट राइडर्स ) – 1.5 करोड रुपये
जानते हैं क्या है खास IPL 2025 के सबसे महंगे कप्तान के बारे में
ऋषभ पंत चोट के करण क्रिकेट से इतने दिनों तक दूर रहने के बाद आईपीएल 2025 में एक धमाकेदार वापसी की है | लखनऊ सुपर टायंट्स के कप्तान ने ऋषभ पंत भरोसा दिखाते हुए ही उन्हें 27 करोड़ की टीम में कप्तान शामिल किया है | ऋषभ पंत एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं, जिन्होंने हर सीजन में अपने आप को बेहतर प्रूफ करके दिखाया है।
आईपीएल 2025 सीज़न में सबकी नज़र रहेगी ऋषभ पंत के ऊपर |
कौन है IPL का सबसे सस्ता कप्तान
आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स अजिंक्य रहाणे को सबसे कम कीमत टीम में शामिल किया है | बात करें Ajinkya Rahane की तो उनके पास अनुभव की कोई कमी नहीं है
क्या खास है इस बार आईपीएल 2025 में
इस बार के आईपीएल में सभी सभी टीम अपने बेहतरीन कप्तान के साथ उतरी हैं | देखना यह बड़ा दिलचस्प होगा कि इस बार की आईपीएल 2025 का ट्रॉफी कौन सी टीम के नाम होता है | हर बार की तरह इस बार भी खिलाड़ियों की सैलरी चर्चा में बनी हुई है | इस बार फैंस भी लिस्ट को देखकर काफी एक्साइटेड है | आईपीएल 2025 22 तारीख को पहला मैच KKR vs RCB के बीच खेला जाएगा जो कि कोलकाता के ईडन गार्डन में होगा |
Related Post :








