ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए BSNL हर समय नए-नए ऑफर्स लेकर आ रही है
BSNL ने अपने ग्राहकों के लिए एक और बड़ी खुशखबरी का ऐलान कर दिया है इसलिए कुछ महीनो से बीएसएनएल ने बड़ी संख्या में नए ग्राहकों को जोड़ा है | अगर आप बीएसएनएल के ग्राहक है तो यह खबर आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए BSNL हर समय नए-नए ऑफर्स लेकर आ रही है और अपने नेटवर्क को तेजी से फैल रही है | जहां सभी कंपनियों के प्लांस महंगे होते जा रहे हैं वहीं बीएसएनएल अपने नए प्लान से ग्राहकों का मन जीत लिया है अगर आप BSNL का SIM इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए है |क्या है BSNL का धमाकेदार ऑफर
अगर आप BSNL को ऐसे सेकेंडरी सिम उसे करते हैं तो बीएसएनएल के पास कई तरह के लोंग वैलिडिटी वाले ऑफर्स भी हैं जो ग्राहकों को काफी किफायती कीमतों में बेहतरीन सुविधा देते हैं इसमें से कुछ बड़े ही खास प्लान है | 997 का जो प्लान है जिसमें आपको 160 दिनों की लंबी वैलिडिटी के साथ आता है यानी एक बार रिचार्ज करने के बाद आप 5 महीने से ज्यादा इस्तेमाल कर सकते हैं और बार-बार रिचार्ज करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी |Endless Conversations, Data, and Days Await!
— BSNL India (@BSNLCorporate) March 25, 2025
Get ready for 160 days of uninterrupted usage with this perfect recharge!
Unlimited Voice Calls, 2GB Data/Day, 100 SMS/Day: All for just ₹997!
Recharge Now : https://t.co/OlK8NMwIdK#BSNLIndia #BSNLPostpaid pic.twitter.com/sOtMM95dW8
क्या है 997 प्लेन के फायदे
997 का प्लान उन ग्राहकों के लिए ज्यादा फायदेमंद होगा जो कम खर्चे में लोंग वैलिडिटी और बेहतरीन सेवा चाहते हैं |- लोंग वैलिडिटी : बिना रुकावटइस प्लान के साथ आप 160 दिनों तक सेवा ले सकते हैं |
- अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा : अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधाकिसी भी नेटवर्क पर |
- इंटरनेट डाटा पूरे 160 दिन : पूरे यह सब साथ दिनों तक आपको अनलिमिटेड डाटा प्रतिदिन 2GB मिलेगा कल 320 जीबी डाटा मिलेगा |










