Be Happy Movie Review 2025
बॉलीवुड इतने दिनों से संघर्ष कर रहा साल मे कुछ ऐसी फिल्में आ जाती है जो इंडस्ट्री को बचा लेती हैं | साल की शुरुआत में ही चावा जैसी फिल्म के दर्शकों ने दिल जीत लिया | Bollywood में हर साल बहुत सारी फिल्में आती हैं, पर कुछ फिल्में ऐसी होती हैं जो दर्शकों का दिल जीत लेती हैं उनमें से एक फिल्म है जो हाल ही में रिलीज हुई है नाम है Be happy | बात करेंगे पूरी Be Happy Movie के बारे में क्या फिल्म मैं अच्छा है और क्या उतना अच्छा नहीं | फिल्म के डायरेक्टर Remo D’Souza हैं फिल्म में डांस ड्रामा के साथ-साथ एक फैमिली इमोशन भी जुड़ा हुआ है |
.jpg)
Be Happy Movie की कहानी
इस फिल्म की कहानी एक पिता और बेटी के बीच की है | फिल्म की कहानी एक ऐसे पिता (Abhishek Bachchan) की है जो अपनी बेटी (Inayat Verma)का डांस पसंद नहीं करता | वह नहीं चाहता कि उसकी बेटी डांस करे क्योंकि उसे लगता है कि वाह एक टाइम पास है डांस कोई कैरियर नहीं हो सकता | एक टीचर (Nora Fatehi) जो बेटी के टैलेंट को देखकर उसे डांस सिखाना चाहती है |
Be Happy Movie प्रदर्शन
इनायत वर्मा – छोटा पैकेट, बड़ा धमाका
इनायत वर्मा छोटा पैकेट बड़ा धमाका क्योंकि पूरी फिल्म में जो इनहोन एक्टिंग की है वो काफी काबिले तारीफ है | इनायत वर्मा की एक्टिंग और डायलॉग डिलीवरी देखकर आपको ये नहीं लगेगा कि ये 12 साल के बच्चे एक्टिंग कर रही हैं | 12 साल की बच्ची ने अपने मासूमियत डायलॉग्स डिलीवरी एक्सप्रेशन से लोगों का दिल जीत लिया | यकीन मानिए फिल्म खत्म होते-होते आप इस बच्ची के फैन हो जाएंगे | इसे पहले इशिता वर्मा ने लूडो और तू झूठी मैं मक्कार फिल्म में कम कर चुके हैं |
अभिषेक बच्चन – एक बार फ़िरधमाकेदार परफॉर्मेंस
अभिषेक बच्चन हमेशा अपने आप को साबित करते हैं कि वह एक बेहतरीन अभिनेता हैं | अभिषेक बच्चन हमेशा एक अंडररेटेड एक्टर है लेकिन जब भी उन्हें मौका मिलता है तो वहां अपने परफॉर्मेंस लोगों का दिल जीत लेते हैं | Be Happy Movie में भी एक शानदार परफॉर्मेंस देकर उन्हें लोगों का दिल फिर से जीत लिया है | एक बेटी के पिता होने के कारण उनपे पर ये रोल कुछ ज्यादा ही सूट कर रहा था |
नोरा फतेही – डांस टीचर
नोरा फतेही की फिल्म में एक डांस टीचर का रोल प्ले करना है | एक बेहतरिन डांसर होने के नाते उनको डांस टीचर का रोल बहुत अच्छा निभाया है |
Be Happy Movie – डायरेक्शन और संगीत
अगर हम बात करें फिल्म के डायरेक्शन की तो जैसा कि हम जानते हैं कि Remo D’Souza ने इसे डायरेक्ट किया है | इसके पहले भी Remo D’Souza ने Dance को लेकर फिल्म बना चुके हैं एक ABCD और दूसरा ABCD 2 काफी धमाकेदार हिट फिल्म रही है | लेकिन पिछली दो फिल्म के जैसे इसमें कुछ ऐसा डांस परफॉर्मेंस देखने को नहीं मिलेगा लेकिन संगीत और निर्देशन की बात करें तो काफी बैलेंस रखा है इस फिल्म में | फिल्म को हम अपने माता-पिता और बच्चों के साथ देख सकते हैं |
Be Happy Movie मे क्या सही क्या गलत
बात करें पूरी फिल्म के तो आपको क्या देखने को अच्छा मिलेगा सबसे पहली बड़ी बात यह है कि इसमें इनायत वर्मा 12 की बच्ची का अभिनय देखकर आप काफी ज्यादा खुश होंगे | फिल्मों में इमोशनल कनेक्शन भी है जिसको आप अपने जीवन से भी जोड़ पाएंगे | बात करें अभिषेक बच्चन की तो इसमें आपको काफी अच्छा परफॉर्मेंस देखने को मिलेगा इनका | यह एक पारिवारिक फिल्म है जिसे आप अपने परिवार के साथ बैठकर देख सकते हैं |
बात करें फिल्म की तो फिल्म इतनी भी बुरी नहीं है लेकिन कहीं-कहीं आप लोगों को बोरिंग महसुस होगा फिल्म को खींचने की कोशिश की है डांस की बात करें तो डांस इतना कुछ खास नहीं हो रहा है |
Read More :







