आज हम जानेंगे काव्या मारन कौन है ? हर साल आईपीएल के दौरान उनकी चर्चा काफी तेजी से होने लगती है सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है आपने भी उनकी तस्वीर या वीडियो क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल मैच के दौरान जरूर देखी होगी | तो आज हम जानेंगे कि आखिर काव्या मारन कौन है उनका बैकग्राउंड क्या है और वह इतनी पॉपुलर क्यों है |
काव्या मारन कौन है
अगर आप क्रिकेट मैच के दीवाने हैं तो आईपीएल जरूर देखते होंगे और आईपीएल मैच के दौरान जरूर देखा होगा | काव्या मारन एक बिजनेस वूमेन है और आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद की सीईओ भी है | आईपीएल के दौरान यह काफी चर्चा में होती है मैच के दौरान आने वाले एक्सप्रेशंस और टीम मैनेजमेंट स्किल्स के कारण चर्चा में रहती हैं |
इनका पूरा नाम काव्या कलानिधि मारन है | इनका जन्म 3 नवंबर 1991 में तमिलनाडु के चेन्नई में हुआ था | साल 2025 के अनुसार वह 33 साल की हो चुकी हैं |
काव्या मारन की एजुकेशन और करियर
काव्य मारन ने अपनी शुरुआती पढ़ाई चेन्नई के लोकल स्कूल से की और फिर स्टेला मैरिज कॉलेज, चेन्नई से बीकॉम की डिग्री हासिल की | इसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए उन्होंने इंग्लैंड के बार बक बिजनेस स्कूल से MBA पूरा किया |
काव्या मारन साउथ इंडिया के बड़े बिजनेसमैन और पॉलिटिकल फैमिली से हैं | वह सन टीवी नेटवर्क की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के रूप में कार्यरत है |
साल 2018 में उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद के सीईओ बनाया गया आईपीएल मैच के दौरान उन्हें उन्हें देखा जाता है जो अपनी प्रसेंस और एक्सप्रेशन के कारण लोगों का ध्यान आकर्षित कर रही हैं |
काव्या मारन की फैमिली बैकग्राउंड
काव्या मारन का परिवार दक्षिण भारत का एक प्रतिष्ठित बिजनेसमैन और राजनीतिक परिवार है | जिसमें उनके पिता कलानिधि मारन जो की सन ग्रुप के फाउंडर और अध्यक्ष है | उनकी माता कावेरी मारन प्रतिष्ठित बिजनेस वूमेन है | और उनके अंकल दयानिधि मारन जो की एक राजनेता है और करण मारन और दिव्या मरण कजिन है |
काव्य मारन की लग्जरी लाइफ़स्टाइल और नेटवर्क
भारत के सबसे अमीर बिजनेसमैन फैमिली से आती है काव्य मारन उनकी कुल संपत्ति 4412 करोड़ से भी अधिक बताई जाती है | काव्य मारन को कर में बहुत ही दिलचस्प है काव्य मारन के कर कलेक्शन में बहुत सी लग्जरी गाड़ियां भी शामिल है जैसे की Range Rover, BMW और लक्जरी गाड़ियां |
काव्य मारन की पर्सनल लाइफ और हॉबीज
बात करें काव्य मारन की पर्सनल लाइफ के बारे में तो वह अभी भी अनमैरिड है उन्होंने अभी भी कोई शादी नहीं की है फिलहाल वह अपने करियर और IPL Team के मैनेजमेंट पर फोकस कर रही हैं और इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्हें क्रिकेट कितना पसंद है यही वजह है कि वह सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के माचो के दौरान मौजूद रहती हैं |
Read More Stories :
Best 5 instant loan app in 2025

.jpg)








